सरवाड़ : मातमी धुनों के बीच ताजियों को किया सैराब

सरवाड़। शहर में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हजरत मोह्हमद साहब के नवासे एवम शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुये मोहर्रम मनाया। रविवार सुबह 11 बजे सभी ताजिये अपने-अपने मोह्हले से जुलुस के रूप में रवाना हुए। बोकडान मोह्हला, होशियारियान मोह्हला, मोमिन मोह्हला आदि के ताजिये दोपहर 1 बजे सदर बाज़ार के चौराहे पर पहुचे। जहाँ 2 बजे तक मुकाम लगाया गया। ताजिये रवाना होकर हलवाई गली ,नीलगर मोह्हले से होते हुये गोपी चौक पहुचे। जहाँ शाम 6 बजे तक ताजियों के मुकाम लगाये गये। शाम 6 बजे सभी ताजिये रवाना होकर करबला पहुचे जहाँ मुस्लिम रीति रिवाजो के साथ सभी ताजियों को करबला में सैराब कर शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन के नाम की फातिहा लगायी गयी और उपस्थित अकीदतमंदों को तबर्रुक वितरित की गई । इस दौरान मुस्लिम युवक ढोल,ताशो,नगाडो ,झांझ से मातमी धुन बजाते हुए नजर आये ।
पुलिस प्रशासन ने की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाये।
मोहर्रम के मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए । इस अवसर पर थानाधिकारी दिनेश कुमावत अतिरिक्त जाब्ते के साथ तैनात थे।
-उज्ज्वल जैन

error: Content is protected !!