सूर्य वंदन से शौर्य अभिनंदन संस्कार निर्माण सत्र आरंभ

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा 8 से 16 वर्ष के आयु के बालक बालिकाओं के लिए सूर्य वंदन से शौर्य अभिनंदन संस्कार निर्माण सत्र का शुभारंभ आज गुरुवार राजा साइकिल चौराहा स्थित रेल उद्यान में हुआ।
संस्कार निर्माण सत्र में बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं ने अपना पंजीकरण करवाया सत्र के प्रथम दिन सत्र की शुरुआत 3 ओंकार प्रार्थना से कुलदीप भैया द्वारा कराई गई। इसके बाद बच्चों को योग क्रीडा में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, फलों का राजा जैसे अनेक खेल शुभ भैया द्वारा खिलाए गए ।केंद्र के युवा प्रमुख अंकुर प्रजापति द्वारा बालक बालिकाओं को सूर्य नमस्कार कि 8 स्थितियों का अभ्यास सिखाया गया। कार्यालय प्रमुख बीना दीदी ने बताया कि सत्रों में बच्चों के खेल ,कहानी ,गीत ,व्यायाम तथा बौधिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता , व्यक्तित्व विकास , संस्कारों के निरूपण का प्रयास किया जाएगा जिससे उनके शारीरिक , मानसिक, बौद्धिक , भावनात्मक अध्यात्मिक विकास में सहयोग मिल सके।
संस्कार निर्माण सत्र के प्रथम दिन का समापन देश भक्ति गीत *देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे *के साथ किया गया कार्यालय प्रमुख बिना रानी ने बतया की संस्कार निर्माण सत्र दिनांक 11 अप्रैल से आरंभ होकर 15 अप्रैल तक चलेगा 15 अप्रैल शाम 7:30 बजे सत्र का समापन किया जाएगा जिसमें बच्चों को प्रमाण और पुस्तक दी जाएगी।

error: Content is protected !!