सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 12 अप्रैल समीपवर्ती ग्राम चण्डाली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के समीप मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया ।बीएलओ महैश कुमावत प्रधानाध्यापक कैलाश चंद में मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। लोकतंत्र कै उत्सव मे वोट का महत्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
