– प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के 5 माह के शासन को नकारा-किसानों, बेरोजगारों से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस को नगण्य सीटों की सम्भावना
– देश की जनता ने राष्ट्रवाद एवं मोदी जी के कामकाज पर लगाई मोहर
– सभी बड़ी सर्वे एजेंसियों के अनुसार एनडीए को स्पष्ट बहुमत- फिर एक बार, मोदी सरकार
प्रो. वासुदेव देवनानीअजमेर, 20 मई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया लगभग तय है। उन्होंने एग्जिट पोल में सभी बड़ी सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों, बेरोजगारों व आमजन से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस के 5 माह के शासन को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है तथा लोकसभा चुनाव के परिणामों में राजस्थान में कांग्रेस को नगण्य सीटें मिलने की सम्भावना है।
देवनानी ने कहा कि सभी सर्वे एजंसियों के अनुसार एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। निश्चित रूप से देश की जनता ने राष्ट्रवाद एवं मोदी जी के कामकाज पर अपनी मोहर लगाई है तथा मोदी जी फिर एक बार देश की प्रधानमंत्री बनने जा रहे है।