विवेकानन्द केन्द्र का योग प्रशिक्षण सत्र शुरू

वैशाली नगर स्थित पुराना छतरी योजना उद्यान में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा के रामकृष्ण विस्तार द्वारा दस दिवसीय योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण सत्र का आयोजन प्रारंभ हुआ है।
उक्त जानकारी देते हुए योग सत्र समन्वयक डाॅ0 श्याम भूतड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में योग गुणवत्ता परिषद् से प्रशिक्षित तथा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रमाणित योग्यताधारी योग शिक्षकों द्वारा योग का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रथम दिन के अभ्यासों में शिथलीकरण का प्रशिक्षण दिया गया तथा योग शिक्षक राकेश शर्मा ने क्रीड़ा योग के तहत पिंगपोंग खेल खिलाया। योग सत्र संचालन में मनोज बीजावत, कुशल उपाध्याय, सुनील गर्ग, राखी वर्मा, अनिता गुप्ता, आशा तथा लक्ष्मीचंद मीणा सहयोग कर रहे हैं। प्रचार प्रमुख भारत भार्गव ने बताया कि योग सत्र में शनिवार तक पंजीकरण खुला रखा गया है। केन्द्र का नया निःशुल्क योग अभ्यास वर्ग गुरूवार से शिवाजी पार्क, कृष्णगंज में प्रारंभ हो गया है।

(भारत भार्गव)
प्रचार प्रमुख

error: Content is protected !!