जयपुर। इमलीफाटक स्थित नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12 वीं में वाणिज्य एवं कला वर्ग में शत प्रतिशत परिणाम दिया है । इस हेतु विद्यालय की निदेशक श्रीमती ज्योति शर्मा, सचिव श्री रोहित यादव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री लवकुश चौधरी एवं वरिष्ठ अध्यापक श्री राहुल अवस्थी ने कक्षा 12 वीं के समस्त छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को शुभकामनायें एवं बधाई दी । विद्यालय की निदेशक श्रीमती ज्योति शर्मा ने बताया कि छात्रों को समय-समय पर अंग्रेजी एवं अकाउंटेंसी जैसे कठिन विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं चलाई गई एवं सभी अध्यापकों तथा विद्यालय द्वारा समय-समय पर उनके बेहतरीन भविष्य के लिए तथा उनके रूचि के अनुसार उच्च कक्षाओं में चयन किए जाने वाले विषयों की जानकारी प्रदान की गई एवं छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के साथ साथ उन्हें पढ़ाई के प्रति भी प्रेरित किया गया।