पृथ्वीराज चौहान मैराथन मुख्य समारोह 31 मई को

अजमेर 30मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853वीं जयन्ती के अवसर पर को शहर में ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में भारी संख्या में जहां युवा पीढ़ी ने भाग लिया वहीं बुजुर्गो ने भी अपनी सहभागिता निभाई। मैराथन दौड़ पटेल मैदान से प्रातः 6 बजे शुरू हुई जो पटेल स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट चौराहा, गणेश मन्दिर नया बाजार चौपड़, चूड़ी बाजार, जी.पी.ओ. गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स, इंडिया मोटर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, सूचना केन्द्र के सामने होते हुए पुनः पटेल स्टेडियम पर सम्पन्न हुई।
नवीन सोगानी ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ का शुभारम्भ पटेल मैदान से कमाण्डेंड सी.आर.पी.एफ. श्री भरत वैष्णव श्री अपर जिला न्यायाधीश शक्ति सिंह शेखावत ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के अंतर्गत सबसे पहले महिला वर्ग व पुरूष वर्ग के साथ 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को अतिथीयों ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में 60 वर्ष और उससे ऊपर आयु वर्ग की वरिष्ठ नागरिकों के लिये दौड़ शुरू की गयी। बुजुर्गो की दौड़ स्टेडियम पर ही चक्कर लगाकर मैराथन सम्पन्न हुई।
अमरसिंह राठौड ने बताया कि मैराथन का मूल उद्देश्य बड़े हो या बच्चे, अफसर हो या कर्मचारी, स्त्री हो या पुरूष सभी ने इस दौड़ में भाग लिया। अजमेर, स्वास्थ्य, राष्ट्र भावना और पर्यावरण के प्रति अपना सरोकार करते हुये महिला वर्ग मे प्रथम राजू वगडिया व चेष्टा सिंह लखावत, द्वितीय श्रृवणी लमोरिया व जान्हवी जैनिफर, तृतीय सरोज कुमारी, गीता व किरण शर्मा विजेता रही वहीं पुरूषों प्रथम शेतान सिंह शेखावत, तेजाराम तिलक, द्वितीय में नारायण गुर्जर व हिम्मत सिंह राठौड, तृतीय सुनील गोस्वामी व महिपाल सिंह विजेता रहे। छात्र वर्ग में प्रथम कान्हा अहीर, द्वितीय भावेश आहीर व तृतीय आर्यन विजेता रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम दक्षिता व जिज्ञासा टाक, द्वितीय में मोनिका व रक्षिता चौधरी, तृतीय में कामाक्षी गौढ विजेता रही। वरिष्ठ नागरिकों में प्रथम स्थान पर सुरेन्द्र सिंह, द्वितीय रमेश उपाध्याय व तृतीय मनोहर सिंह विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये।
विशाल वर्मा ने बताया कि दौड़ के दौरान यातायात पुलिस की व्यवस्था सराहनीय रही जहां पुरे मार्ग पर पुलिसकर्मीयों ने धावक धाविकाओं को मार्ग निर्देशित भी किया। दौड़ के साथ मितल हॉस्पीटल, रेडक्रास व ज.ला.ने. चिकित्सालय की एम्बुलेंस भी साथ-साथ चली। दौड़ के पूरे मार्ग पर जहां यातायात को संचालित करने के लिये यातायात विभाग की समुचित व्यवस्था रहे। पूरी दौड़ के दौरान आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ता जगह-जगह पर धावकों के मार्गदर्शन के लिये उपलब्ध रहें। मंच संचालन कवंलप्रकाश किशनानी ने किया। स्वागत भाषण भैरूलाल गुर्जर ने व आभार श्याम बाबू वर्मा ने प्रकट किया।
इस दौड़ में सी.आर.पी.एफ. के जवान प्रशिक्षणार्थी हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से जुड़े विभिन्न खेलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। समापन पर अजमेर डेयरी की ओर से सभी धावकों को लस्सी वितरित कराया गया।
आयोजन समिति की ओर से दौड़ में प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 31 मई को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर सांय 6 बजे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में,हरीश बैरी, सुरेश तम्बोली, संजीव गर्ग, मुकेश खींची, प्रभा शर्मा, प्रहलाद शर्मा ओंमप्रकाश गौरव टाक सहित विभिन्न कार्यकर्तााओं ने सहयोग किया।

मुख्य कार्यक्रम कल 31मई को
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853वीं जयंति के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम 31 मई को तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भव्य देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सी ब्लॉक,विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। पर्यटन विभाग द्वारा इस बार नये व आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
यह सभी कार्यक्रम नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर डेयरी, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र, म.द.स. विश्वविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा आयोजित किये जा रहे है।

प्रतिभागियों के विजेताओं को मिलेगें पुरस्कार व मेडल
सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता में विजेता भारतीय खेल प्राधिकरण एवं उपविजेता हॉकी के स्पोटर्स क्लब निमाज को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक नन्दकुमार शर्मा, बलराज चौहान, कुलदीप सिंह शेखावत, वैभव शर्मा एवं अंजना लवानिया को भी सम्मानित किया जायेगा।
देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता के प्रतियोगिता में विजेता रहे जूनियर ग्रुप में प्रथम भूपेन्द्र परिहार, द्वितीय उत्कृष चौहान तृतीय सुरभि सीनियर ग्रुप में प्रथम अंशुका, द्वितीय विभूति व तृतीय उज्जवल व हर्षिका चौहान ओपन हाउॅस में प्रथम सुरेन्द्र ंिसह द्वितीय ओमप्रकाश व तृतीय पलाश, निर्णायक कला अंकूर की माधवी स्टीफन और मेहंदी हसन को भी सम्मानित किया जायेगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान रंगभरो प्रतियोगिता के लिटिल ग्रुप कक्षा 1 से 5 प्रथम सुरभि गहलोत, द्वितीय विनीता गौड, तृतीय उदिता गौड, जूनियर गु्रप कक्षा 6 से 8 में प्रथम खुशी चौहान, द्वितीय प्राची शर्मा, तृतीय आर्ची लवानिया और सीनियर ग्रुप कक्षा 9 से 12 तक प्रथम हर्ष गुप्ता, द्वितीय हंशिका चौहान व तृतीय आदित्य चौपडा व प्रोट्रेट पंटिग में छवी दगदी विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।
निर्णायक मण्डल में लक्ष्यपाल राठौड व्याख्याता विवेकानन्द केन्द्र हुरडा और राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के प्रहलाद शर्मा को सम्मानित किया जायेगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान रायफल शूटिंग चैम्पियनशीप में पत्रकारों में प्रथम नरेन्द्र भारद्धाज द्वितीय दुर्गेश डाबरा व तृतीय तरूण कुमार स्पेशल प्राइज में मृदुल भारद्धाज को व वरिष्ठ नागरिक शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम धर्मेन्द्र सिंह हाडा व अमर सिंह राठौड वरिष्ठ नागरिक पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम मानसिंह राठौड व द्वितीय एम.आर. खान विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।
रायॅॅफल शूटिंग 10मीटर पिस्टल जूनियर पुरूष प्रथम भानु प्रताप सिंह द्वितीय सुमित चौधरी तृतीय शेर सिंह 10मीटर पिस्टल सिनियर प्रथम कमल लोढ़ा द्वितीय आराध्य चारण तृतीय जीवराज गुर्जर 10मीटर पिस्टल यूथ पुरूष प्रथम आराध्य चारण द्वितीय आर्यमन वर्मा तृतीय धैर्य वीरीय 10मीटर पिस्टल यूथ बालिका प्रथम अभिलाषा राठौड़ द्वितीय दक्षषवी वर्मा तृतीय कृष्णा सिंगोदिया 10मीटर पिस्टल पेराबालिका प्रथम निशा शेखावत, 10मीटर रायॅॅफल जूनियर पुरूष प्रथम जोबनप्रीत सिंह द्वितीय सूर्यवीर सिंह तृतीय करण सिंह राठौड़, 10मीटर रायॅॅफल सिनियर पुरूष प्रथम अजयसिंह शेखावत द्वितीय स्टीव बु्रश मैसी तृतीय राईफल शुटिंग आरर्ची में कम्पाउण्ड राउण्ड कृतिका शर्मा, प्रेरणा शर्मा, राईफल शुटिंग इंडियन राउण्ड आरर्ची में प्रथम पृथ्वीराज सिंह राठौड, द्वितीय हर्षवर्धन सिंह राठौड, इंडियन राउण्ड आरर्ची महिला वर्ग में प्रथम लक्षिता राठौड, द्वितीय वंशिका बौहरा को पुरस्कृत किया जायेगा
इस पूरी प्रतियोगिता में करणी शूटिंग के डायरेक्टर हिम्मत सिंह राठौड़ व आरचरी तीरंदाजी के कोच वी.के. शुक्ला, राजेन्द्र सिंह भाटी और जीतमल सिंह नरूका को एवं शूटिंग प्रतियोगिता में मनोज शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
इतिहास संकलन समिति व इंटेक की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में सहयोग के लिये व कविता पाठ के लिये ध्वनि मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!