फ़िरोज़ खान
सीसवाली 30 मई । थाना क्षेत्र के पाकलखेडा गांव मे बुधवार देर रात्रि को दो अलग अलग मकानो की दीवारों मे सेंध लगाकर सोने चांदी सहित नगदी पर चोरो ने हाथ साफ किया । पाकलखेड़ा निवासी धनपाल वैष्णव ने बताया कि आधा तोला सोने के टोपस, 300 गाम चांदी के पायजेब, 4 जोडी चांदी की बच्चों की तोडिया 4,चांदी के 10 गाम के सिक्के व 10000 नगद मकान की दिवार मे सेंध लगाकर बकसे मे चुरा कर ले गये । उस कमरे मे उस समय कोई नही सो रहा था । इसी तरह
द्रोपदी पांचाल ने बताया कि मेरे कच्चे मकान मे पीछे दिवार मे सेंध लगाकर आलमारी मे रखी 350 चांदी के पायजेब 100 गाम चांदी की तोडिया चुराकर ले गये ।
बीती रात पाकलखेडा गांव मे दो मकानो मे सेंध लगाकार अज्ञात लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है । और घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया मामले की जांच की जा रही है ।