चित्रकार कला को स्वरोजगार के रूप में लें – डाॅ.कल्ला

बीकानेर, 15 जून। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला एवं संस्कृति मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने कहा है कि बीकानेर के अनेक कलाकारों ने अपने कला कौशल के माध्यम से नगर की ख्याति को देश- विदेश में विख्यात किया है। पद्मश्री हिस्सामुदीन उस्ता, पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा तथा बीकानेरी चित्रकला शैली के चित्रकार महावीर स्वामी आदि ने अपने कलम व कूंची से सम्मान हासिल किया तथा लोगों को कला के प्रति प्रेरणा दी है।
डाॅ.कल्ला शनिवार को रामपुरिया महाविद्यालय में ललित कला संकाय की ओर से आयोजित 4 दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।दसवीं प्रदर्शनी में काॅलेज के ललित कला संकाय 75 छात्र-छात्राओं ने मिनिएचर पेंटिंग, आॅयल पेंटिंग, एक्रोलिक, वास्तविक, वस्तु व व्यक्ति चित्रण के साथ बीकानेर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पुरातत्व महत्व के स्थलों में रामपुरिया हवेलियां, जूनागढ़ किला, कीर्ति स्तम्भ आदि को अपनी कलम से बनाकर प्रदर्शत किया। प्रदर्षनी में टेराकोटा, मूर्तिकला, व्यवसायिक दौर में पोस्टर, स्केच, व्यवसायिक चित्रों को प्रदर्षित किया गया। विद्याार्थियों ने टेटू, लाईव पोट्रेट, आर्ट एवं क्राफ्ट का प्रदर्षन किया।
काॅलेज के प्रबंध कमेटी के मानद सचिव, जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ के अध्यक्ष सुनील रामपुरिया, श्रीमती अंजू रामपुरिया, काॅलेज प्राचार्य डाॅ.पंकज जैन, काॅलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष, काॅलेज के ललित कला संकाय के प्रमुख विभागाध्यक्ष अनिकेत कच्छावा, व्याख्याता शंकर राॅय व धीरेन्द्र राज सिंह शेखावत ने डाॅ.कल्ला को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।
ललित कला संकाय में बीकानेर संभाग के साथ जैसलमेर सहित विभिन्न जिलों के विद्यार्थी षिक्षा ग्रहण कर रहे है। प्रदर्शनी 18 जून तक सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आम लोगों के अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी।

error: Content is protected !!