बीकानेर, 15 जून। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान् में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीरसिंह ने बताया कि इस श्रृंखला में कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा के निर्देशानुसार 17 से 21 जून तक कुलपति सचिवालय के सामने स्थित पार्क में प्रातः 6 से 7 बजे योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के समस्त डीन, डायरेक्टर, शैक्षणिक व शैक्षणेत्तर कर्मचारियों-अधिकारियों, उनके परिजनों तथा विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि योग दिवस के अवसर पर 21 जून को विद्यार्थियों के लिए योग आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। योग शिविर में नियमित भागीदारी निभाने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।