कार्ययोजना बनाने के संबंध में हुआ विचार विमर्श
ब्यावर, 09 जुलाई। जलशक्ति अभियान के तहत क्षेत्रा को जल शक्ति से समृद्ध करने के लिए प्रशासन ने समग्र योजना बनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रत्येक गांव में नवाचार किए जाएंगे। इसका उद्देश्य आगामी वर्षों में क्षेत्रा को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाना है।
केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से गत एक जुलाई से आरंभ हुए जलशक्ति अभियान से संबंधित बैठक आज उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू ने की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
श्री संधू ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भूजल स्तर में बढ़ोतरी, तालाब, कुंए, बोरवैल एवं अन्य जलस्त्रोतों में पानी की आवक, वन क्षेत्रा में बढ़ोतरी तथा कृषकों की खुशहाली है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए शीघ्र ब्लाॅक स्तरीय योजना को अंतिम रूप दिया जाये।
उन्होंने बताया कि आगामी 10 से 12 जुलाई को भारत सरकार के जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी का दल जिले के भ्रमण पर रहेगा तथा जल शक्ति, वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यो को देखेगा। दल के सदस्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा। बैठक में इस संबंध में तैयारी भी की गयी।
जवाजा के विकास अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान में जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन, परम्परागत एवं अन्य जलाशयों का जीर्णोद्धार, बोरवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर्स का रियूज, जलग्रहण क्षेत्रा विकास, सघन वृक्षारोपण आदि कामों को योजना में शामिल किया गया है। गांव, ब्लाॅक एवं जिला जल संरक्षण योजना का निर्माण कर जिला सिंचाई योजना के साथ समन्वय किया जाएगा। सिंचाई में निपुण जल उपयोग एवं जल उपलब्धता के अनुसार उपयुक्त फसल के चयन को प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि और उद्यानिकी उद्देश्यों के लिए शहरी अपशिष्ट जल पुर्नउपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
जल ग्रहण विभाग के सहायक अभियन्ता श्री शलभ टण्डन ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में एक ब्लाॅक कोर ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप के संयोजक विकास अधिकारी डाॅ. विजेन्द्र शर्मा होंगे। कोर गु्रप के सदस्यों में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, महात्मा गांधी नरेगा, राजिविका, स्वच्छ भारत मिशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसमें शिक्षा विभाग, जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, स्काउट गाईड तथा एनएसएस का सहयोग लिया जाएगा।
बैठक में जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी रावत तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रदान किए।
इस अवसर पर श्री कमल कुमार बोहरा, श्री सुभाष चन्द शर्मा, श्री महेन्द्र सिंह सांगेला, श्री हनुमान सिंह राठौड़, श्री राम रतन, श्री रघुवीर प्रसाद सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
ग्रामीण जल योजना से खिले रूपनगरवासियों के चेहरे
ब्यावर, 09 जुलाई। पंचायत समिति जवाजा मेें रूपनगर गांव के ग्रामीण लम्बे समय से पुरानी व जीर्ण-शीर्ण पाइप लाइन से परेशान थे। यह लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण लगभग दो वर्ष से जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी।
ब्यावर उपखण्ड मुख्यालय से ग्राम रूपनगर रास-बाबरा मार्ग पर लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। ग्राम की जनसंख्या वर्तमान में 3 हजार 716 व्यक्ति है। पेयजल की दृष्टि से ग्राम रूप नगर पम्प एवं टैंक जल योजना से लाभान्वित है। गांव में कुल 9 हैण्डपम्प है, जिनमें से 4 हैण्डपम्प क्रियाशील है तथा 5 मौसमी है।
पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ग्रामीण जल योजना में कन्टीजेन्सी वर्ष 2019 में योजना को पुनर्जिवित करने के लिये एक नया नलकूप व एक हजार 770 मीटर 90 एमएम व्यास की एचडीपीई पाईप लाईन का प्रस्ताव राशि रू. 32 लाख 31 हजार का तैयार कर भेजा गया। इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर स्कूल के पास मौहल्ला, चांद भाई वाली गली में, स्कूल से बावडी तक, बावडी से रसूल हवलदार तक, सडक से तिब्बारा व कुम्हारों का मौहल्ला एवं भादू दादा के घर तक पाईप लाईन डालने का कार्य करवाया गया। तालाब के पास एक नये नलकूप का निर्माण करवाया गया। साथ ही आवश्यक व महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक टोंटी लगाकर जल वितरण का कार्य सफल व सुचारू किया गया। अब सभी ग्रामीण इस कार्य से संतुष्ट एवं खुश है।