अजमेर डिस्कॉमःःउपभोक्ताओं को किया लाभान्वित

घरेलू व अघरेलू श्रेणी के 38 हजार 30 कनेक्शन जारी
अजमेर, 9 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत घरेलू एवं अघरेलू श्रेणी के कुल 38 हजार 30 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक घरेलू श्रेणी के 35 हजार 95 एवं अघरेलू श्रेणी के 2 हजार 935 विद्युत कनेक्शन है।
घरेलू कनेक्शन –
प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 35 हजार 95 घरेलू कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं के घरों को रोशन किया है। जारी किए गए घरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 7980 है जबकि नागौर में 3702, डूंगरपुर में 3528, झंुझुनूं में 3423, प्रतापगढ़ सर्किल में 3159, सीकर में 3133, भीलवाड़ा में 2810, अजमेर शहर में 1851, अजमेर जिला सर्किल में 1602, बांसवाड़ा में 1521, चितौड़गढ़ में 1306 तथा राजसमंद में 1080 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
अघरेलू कनेक्शन –
चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 2935 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन सीकर सर्किल में 538 जारी किए गए है जबकि झंुझुनूं में 424, भीलवाड़ा में 384, नागौर में 320, उदयपुर में 296, अजमेर जिला सर्किल में 220, अजमेर शहर में 212, चितौड़गढ़ में 161, राजसमंद में 118, डूंगरपुर में 130, बांसवाड़ा में 100 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 32 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।

error: Content is protected !!