अजमेर। अजयनगर सिंधी समाज की और से बुधवार को उदासीन आश्रम में दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान कलवानी की अध्यक्षता मेें आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की मंगल कामनाएं दी। साथ ही इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए सिंधी समाज की टेलीफोन डायरेक्ट्री तैयार की जाये, जिसमें टेलीफोन नं. के साथ ही सिंधी गीतों और सिंधी पंचांग का भी समावेश हो।