बीकानेर 26 जुलाई 2019 । भारतीय सिंधु सभा की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल में एक वृहद राष्ट्र स्तरीय आयोजन 27 जुलाई से आरंभ होगा । जिसमें राजस्थान से कुल 70 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बीकानेर का प्रतिनिधित्व कार्यकारिणी के सदस्य सिंधी पाक कला विशेषज्ञ टीकम पारवानी करेंगे। वे आज रेल मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए, इस मौके पर संभाग प्रभारी श्याम आहूजा देवीचंद खत्री सांस्कृतिक साहित्यिक मंत्री मोहन थानवी किशन सदारंगानी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी । पारवानी 41 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “संगठन सशक्तिकरण साधना वर्ष” के अंतर्गत 27 और 28 जुलाई को भोपाल मप्र में आयोज्य ^चिंतन-बैठक^ में प्रतिभागियों के साथ संगठन के ध्येय वाक्य सेवा, संगठन, संस्कार पर मंथन करेंगे एवं भविष्य के कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी । बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्षमण चंदीरामाणी की अध्यक्षता में होगी।
– मोहन थानवी
साहित्यिक सांस्कृतिक मंत्री
भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर
9460001255