1.पार्टी में कोई हाईकमान नहीं है।आम आदमी की पार्टी है और आम आदमी सर्वोपरि है ।
2.लाल बत्ती की गाडी नहीं।आम और ख़ास में कोई भेद नहीं।
3.सांसद और विधायकों के लिए कोई विशेष सुरक्षा नहीं।
4.आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को चुनाव में टिकट नहीं।
5.सांसदों और विधायकों को कोई बड़े बंगले नहीं।
6.आर्थिक दान और खर्चों का पूरा ब्यौरा website पर डाला जाएगा।
7.पार्टी का आंतरिक निष्पक्ष लोकपाल पार्टी के भीतरी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को।
8.किसी भी परिवार के दो सदस्यों को न तो पार्टी का टिकेट मिलेगा और न ही परिवार के दो सदस्य संगठन में पदाधिकारी हो सकते हैं।
9.राईट टू रिकॉल और राईट टू रिजेक्ट द्वारा भ्रष्ट नेताओं की राजनीति पर विराम।
10.पार्टी में महिलाओं,युवाओं,दलितों और दूसरे पिछड़े वर्ग का समान प्रतिनिधित्व।
कीर्ति पाठक शर्मा
सदस्य, नेशन काउंसिल, आम आदमी पार्टी
Wish to join the AAP. With best wishes …
Keshav Ram Singhal ji AAP ka AAP main swagat hai…..Aap kahan se hain soochit kijiye taaki aap ko sthaniy sampark sootr diya ja sake..
regards
kirti pathak