श्रमण संस्कृति बाल संस्कार परीक्षा का परिणाम घोषित

मदनगंज-किशनगढ़। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में महाकवि आचार्य श्री विद्यासागर प्राकृत पाठशाला के विद्यार्थियों की भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर जयपुर द्वारा श्रमण संस्कृति बाल संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम भाग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कर्षा जैन पुत्री विनय छाबड़ा, धु्रवी जैन पुत्री पवन जैन, अनुज्ञा जैन पुत्री पवित्र जैन, समर्थ जैन पुत्र राहुल जैन व अनंत जैन पुत्र रोहित जैन प्रथम रहे। द्वितिय भाग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आरोही जैन पुत्री प्रशांत जैन, तरूषि जैन पुत्र तरूण जैन, हर्षिता जैन पुत्री अक्षय जैन एवं आयूषि जैन पुत्री विकास गंगवाल प्रथम रही। वहीं तृतीय भाग में प्रथम स्थान पर जागृति जैन पुत्री चन्द्रकुमार जैन, द्वितिय स्थान पर मयंक जैन पुत्र राजकुमार जैन एवं तृतीय स्थान पर आकाश जैन पुत्र मनीष जैन व गर्विता जैन पुत्री जितेन्द्र जैन रही। परिणामों की घोषणा होने के बाद सिटी रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को चांदी के सिक्के, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, सर्टिफिकेट आदि पुरस्कार के रूप में दिए गए। कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल, मंत्री कैलाशचंद पहाडिय़ा, प्रचार प्रसार मंत्री विकास छाबड़ा, कार्यक्रम संयोजक शांतिदेवी गंगवाल, नवरत्न देवी दगड़ा, रश्मि छाबड़ा ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किए। इस मौके पर सरिता पहाडिय़ा, सुंदरबाई अजमेरा, राहुल बज, शिक्षक अंशुल जैन शास्त्री, कांता जैन, मीना जैन आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशुल जैन शास्त्री ने किया।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में विगत 25 सालों से बच्चो को धर्म बोध के साथ ही जैन संस्कारो की नींव रखी जा रही है।

error: Content is protected !!