निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही

ब्यावर, 30 जुलाई, 2019
लघु उद्योग भारतीय ब्यावर शाखा के अध्यक्ष दीपक झंवर व सचिव सचिन नाहर ने साझा करते हुए बताया कि सतपुलिया विस्तारी करण व गौरव पथ निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही तथा नियमानुसार निर्माण नही हो पाने के लिए दिनाँक 29 जुलाई को ब्यावर के उपखंड अधिकारी श्री जसप्रीत सिंह सिंधू को एक ज्ञापन दिया गया।
ब्यावर नगर परिषद के उपसभापति सुनील मुंदड़ा के साथ व लघु उद्योग भारती ब्यावर शाखा के पदाधिकारी भगीरथ हेड़ा, अजय खंडेलवाल, विजय मेहता, सुनील ईनाणी, मनीष व्यास इत्यादी ने सड़क निर्माण में हुई विभिन्न अनियमितताओं से अवगत कराते हुए बताया कि चूंकि अभी बारिश का मौसम है और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण पानी का भराव सम्पूर्ण गौरव पथ को बनते ही क्षतिग्रस्त कर दिया है, सड़क के दोनो तरफ पानी की निकासी हेतु नाले बनाये बिना संदर्भित गौरव पथ का निर्माण किया जाना कितना औचित्य पूर्ण है यह सभी की समझ से बाहर है!!! साथ ही उपखंड अधिकारी को यह भी बताया कि नाले के अभाव में पानी एकत्रित होता है जिसके कारण संपूर्ण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। विशेष कर ममता ट्रांसपोर्ट चैराहे पर तो दुपहिया व चैपहिया वाहन का निकल पाना भी दुश्वार हो रखा है प्रमाणस्वरूप जन हानि की प्रबल संभावना बनी हुई है अतः उपखंड अधिकार से उचित कार्यवाही का निवेदन किया।
उपखंड अधिकारी श्री संधू ने त्वरित व सकारात्मक कार्यवाही करते हुए दिनाँक 30 जुलाई को ब्यावर के आयुक्त श्री चांदावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुखविंदर सिंह सलूजा तथा सतपुलिया से राजस्थान विद्युत निगम तक कि सड़क निर्माण हेतु ठेकेदार सविंदर सिंह सलूजा के साथ मौके पर भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय आम जनता की संदर्भित सड़क निर्माण की परेशानी से अवगत भी कराया तथा लघु उद्योग भर्ती ब्यावर शाखा के सचिव सचिन नाहर ने उपखंड अधिकारी को मोके पर सड़क निर्माण में हुई लापरवाही के साथ यह भी बताया की पर्यावरण संरक्षण के लिए ब्यावर की विभिन्न व्यक्ति व संस्थाएं ग्रीन ब्यावर परियोजना पर कार्य कर रही है जबकि गौरव पथ निर्माण हेतु काटे गए वृक्षो को डिवाईडर पर लगाया जाना चाहिए। जबकि निर्मित डिवाइडर तो ऐसे प्रतीत होता है कि औपचारिकता मात्र की गई हो।
भौतिक निरीक्षण किये जाने के तुरंत पश्चात मौके पर ही उपखंड अधिकार द्वारा ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि चूंकि यह सड़क ब्यावर की लाइफलाइन है अतः आम जनता की भावनाओ ओर परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संदर्भित सड़क की समस्त अनियमितताएं तुरंत समाप्त की जाए व निर्धारित समय सीमा में सड़क निर्माण, पर्यवारण को प्राथमिकता देते हुए पूरी की जाए।
अंत मे लघु उद्योग भारती के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी श्री सिंधु को त्वरित व सकारात्क कार्यवाही हेतू धन्यवाद दिया।
लघु उद्योग भारती, ब्यावर
सचिव

error: Content is protected !!