उत्तर प्रदेश विधायक कुलदीप सेंगर को भाजपा से निकालने की मांग
बीकानेर। उन्नाव रेप के मामले में बुधवार को बीकानेर महिला कांग्रेस द्वारा कोटगेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीत गौड़ ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सरकार पीडिता व पीडिता के परिवार की सुरक्षा नहीं कर सकती है उस सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
गौड़ ने कहा कि बीजेपी एमएल कुलदीप सिंह सेंगर ने पीडिता के साथ रेप किया और अब जेल में बैठे-बैठे पीडित परिवार को मारने का प्रयास किया गया, जो काफी हद तक पे सफल भी हुए है। गौड़ ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग है कि बीजेपी एमएल कुलदीप सेंगर को तुरंत प्रभाव से पार्टी से निकाला जाए और पीड़िता व उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए।
प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सरस्वती लेघा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा देने वालों ने साबित कर दिया कि उनके राज में बेटियां कितनी सुरक्षित है। इस अवसर पर शहर ब्लाॅक अध्यक्ष मुमताज शेख,शहर उपाध्यक्ष मनभरी, सरोज सरगरा,हबीबा चैधरी,कमला बिशनोई,राधा भार्गव,सरला गोयल,विमला फोगा,आशा जोशी, बसीरन सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की सदस्य मौजूद थीं।