ब्यावर में मनेगा भव्य और शानदार स्वाधीनता दिवस

ब्यावर, 31 जुलाई। उप खण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धू की अध्यक्षता में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी सभागार में स्वाधीनता दिवस 2019 को भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री सन्धू ने समस्त अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के प्रधानों, एनसीसी अधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों को सौंपे गए कार्यो एवं दायित्वों के बारे में गहन विचार-विमर्श किया गया। आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस मिशन स्कूल ग्राउण्ड में गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रातः साढे़ 7 बजे विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानांे व संगठनों के भवनों पर, 8 बजे नगर परिषद कार्यालय पर तथा साढे़ 8 बजे मिशन ग्राउण्ड मंें मुख्य समारोह में ध्वजारोहण होगा। मुख्य ध्वजारोहण समारोह में विद्यालयी छात्र-छा़त्राओं द्वारा मार्चपास्ट एवं देशपे्रम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
पूर्व सन्धा पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धू ने बताया कि स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सायं 7 बजे से राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आकर्षक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं 14 एवं 15 अगस्त को शहर के दरवाजों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं पर आकर्षक रोशनी व सजावट की जाएगी।
उपखण्ड स्तरीय समारोह को लेकर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पूर्वाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्चपास्ट, व्यायाम, पीटी प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, यातायात, कानून व सुरक्षा सहित विभिन्न जरूरी व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं संस्था प्रधानांे को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्यों के दल की समन्वय कमेटी बनाई गई है। इसमें श्री राजेश जिन्दल, नीतू विजय, विनोद हंसराजानी एवं महेश शर्मा को शामिल किया गया है। मार्च पास्ट के लिए श्री महेश शर्मा प्रधानाचार्य को संयोजक नियुक्त किया गया है। इनके साथ एनसीसी आॅफिसर श्री मुकेश प्रजापत, श्री देवानन्द तथा श्री ओमप्रकाश कुमावत मार्च पास्ट को सम्पादित करवायेंगे। मार्च पास्ट में बड़े विद्यार्थी तथा शारीरिक व्यायाम में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे।
मुख्य समारोह के दौरान उद्घोषणा के लिए श्री गुरूशरण गोयल एवं श्री राजेन्द्र प्रजापति को जिम्मेदारी प्रदान की गई। साथ ही स्वाधीनता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह में शहर-स्थित सभी विभागीय कार्यालयाध्यक्ष एवं कार्मिक आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह आयोजन हेतु शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा मिशन ग्राउण्ड पर पूर्वाभ्यास 5 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आरम्भ होगा। अन्तिम पूर्वाभ्यास 14 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे होगा। पूर्वाभ्यास के समय पुलिस थाने के द्वारा पूरे समय काॅनिस्टेबलों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशस्ति पत्र के लिए भेजे जा सकते हैं नाम
उन्होंने बताया गया कि स्वाधीनता दिवस को उपखण्ड स्तरीय मुख्य ध्वजारोहण समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित होने व्यक्तियों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के आवेदन मय प्रमाण के साथ 13 अगस्त को 11 बजे तक उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। प्रशस्ति पत्र के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिए उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धू की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें उप पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद आयुक्त, तहसीलदार, सनातन धर्म महाविद्यालय के प्राचार्य, राजकीय पटेल विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जवाजा के ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया जाएगा। इस समिति के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर चयन सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्य समारोह आयोजन हेतु की गई तैयारियों की 13 अगस्त को 12 बजे उपखण्ड कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।
बैठक में तहसीलदार श्री दिनेश शर्मा, विकास अधिकारी डाॅ. विजेन्द्र शर्मा, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, संस्था प्रधान एवं प्रभारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!