राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड का 63 वां स्थापना दिवस गुरूवार को

अजमेर 31 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड का 63 वां स्थापना दिवस कल गुरूवार को मनाया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का गठन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 के तहत् 4 दिसम्बर, 1957 को जयपुर में किया गया। सऩ् 1961 में बोर्ड का मुख्यालय अजमेर स्थानान्तरित किया गया। बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा जो कि उच्च प्राथमिक शिक्षा के ठीक बाद तथा महाविद्यालयी शिक्षा के ठीक पूर्ववर्ती होती है, के लिये विभिन्न पाठ्यक्रमों का निर्माण तथा पाठ्यक्रम से जुडे़ विद्यार्थियों के अधिगम की जाँच के लिये परीक्षा व्यवस्था एवं मूल्यांकन का संचालन करता है। साथ ही बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा के पुनर्संगठन, विनियमन तथा पर्यवेक्षण के कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये संचालित किये जाते हैं।
इस अवसर पर बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में प्रातः 11.00 बजे आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना चौधरी होगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोर्ड कर्मियों के प्रतिभावान पुत्र/पुत्रियों को भी सम्मानित किया जायेगा। बोर्ड मंत्रालयिक स्टाफ क्लब के तत्वावधान में गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे बोर्ड प्रांगण में कुलगीत के साथ दीप प्रज्जवलन होगा, तत्पष्चात् बोर्ड परिसर में वृक्षारोपण किया जायेगा।
बोर्ड की पहली परीक्षा 1958 में आयोजित हुई थी। सन् 1958 की परीक्षा में कुल 31,235 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। जबकि वर्ष 2019 में यह आकड़ा बढ़कर लगभग 20 लाख 14 हजार 886 हो गया है। इसके अतिरिक्त आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 12 लाख और व्यावसायिक परीक्षा और राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा में 50 हजार विद्यार्थी पंजीकृत किये गये।
पिछले 63 सालों में राजस्थान बोर्ड ने परीक्षाओं में अनेक नवाचार किये, जिन्हें देष के अन्य बोर्डों ने भी अपनाया। बोर्ड ने आवेदन पत्र ऑनलाईन भरवाने के साथ-साथ ही परीक्षा शुल्क भी ऑनलाईन जमा कराने तथा उत्तरपुस्तिकाओं की प्रति भी परीक्षार्थी को आवेदन पर ऑनलाईन उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की। परीक्षकों का पारिश्रमिक ऑनलाईन भुगतान और केन्द्रीय छात्रवृति के आवेदन की व्यवस्था भी ऑनलाईन लागू की। बोर्ड की वेबसाईट पर पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकंेे, मॉडल प्रष्नपत्र एवं विद्यार्थियो को विद्यालय शिक्षा उपरान्त भावी जीवन के लिए कॅरियर गाईडेन्स की जानकारियां भी उपलब्ध है। उच्च षिक्षा में प्रवेष लेने वाले और भर्ती करने वाली एजेन्सियों की सुविधार्थ वर्ष 2001 से 2018 तक का परीक्षा डाटा, वेरिफिकेषन हेतु बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश के कई जिलों में केन्द्रीय मूल्यांकन व्यवस्था लागू की जिसका दायरा प्रतिवर्ष बढाया जा रहा है।
राज्य की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं के समक्ष प्रश्न-पत्र लीकेज एक गंभीर चुनौति है परन्तु बोर्ड द्वारा बडे़ पैमाने पर इन परीक्षा आयोजनों के लिए प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्त्व दिया गया इसलिए गत 5 वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र लीकेज की कोई घटना सामने नहीं आई। बोर्ड की सुदृढ़ कार्यप्रणाली और गोपनीयता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए राजस्थान बोर्ड को नोडल एजेन्सी के रूप मे ंनामित किया है। बोर्ड ने अब तक चार बार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा निर्विघ्न सफलतापूर्वक आयोजित की है। सन् 1996 के बाद बोर्ड में अब तक नये मंत्रालयिक कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है इस कारण 1996 की तुलना में कर्मचारियों की संख्या आधी रह गई और परीक्षार्थियों की संख्या में कई गुणा इजाफा हुआ, परन्तु सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्थाओं के कारण बोर्ड की परीक्षा गुणवत्ता एवं परीक्षार्थियों, विद्यालयों और शिक्षकों की दी जाने वाली सुविधाओं का दायरा विस्तृत हुआ।
पिछले वर्षों में पूर्व परीक्षा, परीक्षा संचालन, परीक्षा पारदर्षिता कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीक के माध्यम से किये गये अभिनव प्रयोगों में विद्यार्थियों को जो सुविधाऐं मिली है इससे उनमें, अभिभावकों में और षिक्षकों में बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति विष्वास जगा है। राज्य के सभी सम्भागीय मुख्यालयों सहित 32 स्थानों पर विद्यार्थी सेवा केन्द्र स्थापित किये गये है, जहाँ से विद्यार्थी अंकतालिका व प्रवजन प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ ही प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौषल अभिवृद्धि हेतु प्रतिवर्ष सम्भाग स्तर पर व्यक्तित्व उन्नयन एवं सम्प्रेषण कौषल षिविरों का आयोजन, विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौषल अभिवृद्धि हेतु ब्लॉक, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर निबन्ध, आषुभाषण, चित्रकला, क्विज एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन और अध्यापकों के व्यावसायिक उन्नयन एवं शैक्षिक चिन्तन को प्रोन्नत करने हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर पत्रवाचन, अध्यापन एवं लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी बोर्ड द्वारा किया जाता है।
उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!