अजमेर 31 जुलाई – राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुष्मिता देव व प्रदेष महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज के निर्देषानुसार व अजमेर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व मेें आज धानमंडी में दोपहर 12.30 बजे उन्नाव कुख्यात प्रकरण के भाजपा विधायक बेदर्दी व निष्टूरता अपराधी कुलदीप सिंह संेगर को बर्खास्त करने व गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस द्वारा जोरदार प्रदर्षन किया गया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि उन्नाव रेप पीडित के साथ उत्तर प्रदेषके रायबरेली में रविवार को हुए एक्सीडेंट के बाद जहाॅं उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे वेटिलेटर पर रखा गया तो वहीं दूसरी तरफ यह एक्सीडेंट एक षडयन्त्र की तरफ इषारा कर रहा है। गौरतलब है कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर एक नाबालिग लडकी ने जून 2017 में बलात्कार करने का आरोप लगाया था। पीडित के मुताबिक पिछले साल अपै्रल में विधायक के भाई अतुल सिंह और उनके साथियों ने उसके पिता को मारा-पीटा और बाद में पुलिस ने उसके पिता के ही खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके उसे जेल भेज दिया और पिता की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गयी। रेप पीडिता के परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा व रेप पीडिता व उसके वकील पर भी जानलेवा हमला किया गया।
सबा खान ने बताया कि विपक्ष पार्टी होने के हक के नाते नहीं बल्कि इंसानियत के नाते भी यह कहना चाहते है कि कुलदीप सिंह सेंगर, विधायक वीजेपी सरकार को तुरन्त प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिये। उक्त प्रकरण पूर्ण रूप से अमानवीय कृत्य है। इसी के चलते आज महिला कांग्रेस के द्वारा दोपहर 12ः30 बजे धानमंडी चैराहे पर एक विषाल प्रदर्षन किया गया जिसमें मुख्य से रूप से निष्पक्ष जाॅंच के साथ पीडिता को इंसाफ दिलाने की मांग रखी गयी। साथ में ही कुलदीप सिंह सेंगर, विधायक, बीजेपी सरकार के इस्तीफे की मांग को भी उठाया गया।
इस दौरान अरूणा कच्छावा, रागिनी चतुर्वेदी, रेखा कंवर, भावना मेघवषी, लक्ष्मी बुन्देल, शहनाज आलम, लक्ष्मी देवी जाजोट, द्रोपदी देवी कोली, प्रेम देवी, नर्मदा, नीनु, मालता, रजंनी, निषा, विद्या देवी, गुडृी, कांता, रामप्यारी, रवीना, सोना धनवानी, हरिप्रसाद जाटव, राजीव कच्छावा, हंुमायु खान सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
