जल मग्न बस्तियों से पानी निकालने का कार्य जोरो पर

जिला कलक्टर ने किया जल मग्न बस्तियों का दौरा
अजमेर, 02 अगस्त। गुरूवार को शहर में हुई अप्रत्याशित वर्षा से आनासागर में अत्यधिक पानी आ जाने से उसकी निकतटम बस्तियों में पानी भर गया। इन जल मग्न बस्तियों से पानी निकालने का कार्य आज शुक्रवार को भी जारी रहा। जल मग्न बस्तियों का जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
शुक्रवार प्रातः जिला कलक्टर शहर के सागर विहार कॉलोनी व वन विहार कॉलोनी का भ्रमण कर वहां की स्थिति को देखा। मौके पर अजमेेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सिंचाई विभाग के आठ पम्पों द्वारा कॉलोनी से पानी निकासी का कार्य किया जा रहा था। जिला कलक्टर ने पम्पों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई विभाग को आनासागर के पानी को निकालने के लिए गेट खोलने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को भी निर्देशित किया कि वे इन बस्तियों में गंदे पानी के कारण कोई भी बीमारी ना हो इसके लिए आवश्यक ब्लिचिंग व अन्य उपाय सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में जर्जर भवनों का सर्वे करने के लिए भी नगर निगम को निर्देशित कर दिया है ताकि उन्हें नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सागर विहार की पाल पर चल रहे पम्पों को भी देखा। एक स्थान पर पाथवे कुछ कमजोर दिखायी देने पर उन्होंने सिंचाई विभाग को कट्टे लगाने के भी निर्देश दिए।
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री रवि सारस्वत ने बताया कि आनासागर के दो गेट से 2 फीट का ओवर फ्लो चल रहा है। जबकि अन्य दो गेट 1.7 फीट खोले गए हैं।
इस मौके पर नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनन्दी लाल वैष्णव, श्री कैलाश चंद लखारा, श्री अरविंद कुमार सेंगवा, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी सहित एडीए, नगर निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

फॉयसागर में आया 14 फीट पानी
अजमेर, 02 अगस्त। जिले में शुक्रवार प्रातः समाप्त हुए गत् 24 घण्टों में हुई वर्षा से शहर के प्रमुख फॉयसागर में 14 फीट पानी आ गया है। जबकि आनासागर में 15.2 फीट पानी आया है। आनासागर में 2 फीट की चादर चली।
जिले में शुक्रवार प्रातः समाप्त हुए गत् 24 घण्टों में सर्वाधिक वर्षा पुष्कर में 130 मिली मीटर दर्ज की गई। जबकि अजमेर में 98, श्रीनगर में 35, गेगल में 40, गोविंदगढ़ में 20, बूढ़ा पुष्कर में 80, किशनगढ़ में 80, नसीराबाद में 110, पीसांगन में 17, मांगलियावास में 58, किशनगढ़ में 29, रूपनगढ़ में 24, अरांई में एक, ब्यावर में 17, ब्यावर सहायक अभियंता में 20, जवाजा में 34, टाटगढ़ में एक, सरवाड़ में 14, सरवाड़ पुलिस थाना में 14, गोयला में 3, केकड़ी में 18, सांवर में 2, भिनाय में 30, मसूदा में 30, बिजयनगर में 10 तथा नारायण सागर में 7 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अब तक 357.74 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।

नगर पालिका सरवाड़ उपचुनाव
तहसीलदार केकड़ी होंगे जोनल मजिस्ट्रेट

अजमेर, 02 अगस्त। जिले के सरवाड़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 के उपचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केकड़ी के तहसीलदार श्री भारत भूषण दीक्षित को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पूर्व आदेश के अनुसार तहसीलदार सरवाड़ श्री गजेन्द्र सिंह सोलंकी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया था लेकिन वे 31 जुलाई को सेवानिवृत हो जाने से उनके स्थान पर श्री दीक्षित को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया है। वे रिटर्निंग ऑफिसर से समन्वय स्थापित कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

स्वाधीनता दिवस समारोह ःः पुरूस्कार के लिए आवेदन 5 अगस्त तक
अजमेर, 02 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह पर समस्त संस्थाओं/ कार्यालयों के छात्र/छात्राओं व कर्मचारियों द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर पुरस्कार के प्रस्ताव 5 अगस्त तक अनिवार्य रूप से संबंधित विभाग के माध्यम से कलक्ट्रेट कार्यालय को भिजवाये जा सकते है। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अधिकारी/कर्मचारी के प्रस्ताव में इस आशय का स्पष्ट अंकन कर भिजवावें कि इनके विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित/विचाराधीन नहीं है तथा इनके विरूद्ध किसी प्रकार की आपराधिक जांच विचाराधीन नहीं है। इनके अतिरिक्त गत पांच वर्षों में जिला स्तर पर उन्हें सम्मानित नहीं किया गया है। प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित कर केवल एक अधिकारी/कर्मचारी का प्रस्ताव ही भिजवावें एक से अधिक नहीं। कोई भी विभाग स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व उस संस्था के संबंध में पूर्ण जांच करने के पश्चात ही प्रस्ताव भिजवावें।

error: Content is protected !!