सावन महोत्सव सीजन 2 का होगा आयोजन

आज दिनांक 2 अगस्त को रुचा डवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष रेखा वर्मा के नेतृत्व में आगामी 3 अगस्त 2019 को होने वाले सावन महोत्सव सीजन 2 कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया।
संस्था सचिव राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुचा डवलपमेंट सोसायटी के द्वारा महिला के उत्थान के लिए महिला को सशक्त ,मजबूत करने के लिए, महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है जिस से महिला अपने अंदर छिपी कला को निखार सके एवं घरेलू जीवन के साथ मौज मस्ती भी कर सके चूंकि संस्था के द्वारा गरीब महिलाओं , गरीब बच्चियों की मदद करना ही प्रथम उद्देश्य है हर वर्ष ग्रीष्म कालीन , शीत कालीन अवकाश के दौरान कच्ची बस्ती में जाकर कलाकार , कोरियोग्राफर , सिलाई , कड़ाई, ब्यूटी पार्लर से सम्बंधित शिविर लगा कर उनको सिखाया जाता है और फिर उनको संस्था के मंच के माध्यम से रोजगार और सम्मान किया जाता है । साथ ही साथ नवरात्रि में चाहे कन्या पूजन का कार्यक्रम हो या अल्पाहार के कार्यक्रम हो या महिला अपने स्तर पर जिस भी स्थान पर कार्यक्रम कर रही हो उनको सूचि के अनुसार उनको सम्मान किया जाता है इसी प्रकार हमेशा नितनये कार्यक्रम कराकर वर्षपर्यंत कार्यक्रम के माध्यम से अजमेर ही नही अपितु अजमेर पूरे जिले की महिलाओं की सहभागिता रखती है।
संस्था के द्वारा अजमेर के प्रशासन से जुड़े अधिकारी , शहर के जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में कार्यक्रम किये जाते है।
इसी तरह इस वर्ष भी सावन महोत्सव सीजन 2 के आयोजन गोविंदम पैलेस , पेट्रोल पंप के पास वैशाली नगर अजमेर मे दिनांक 3 अगस्त समय सांय 5 बजे से किया जा रहा है जिसमे लगभग 200 महिलाओं की सहभागिता रहने वाली है। एवं कार्यक्रम में सांस्कृतिक के साथ साथ शुभदा संस्थान के जुड़े बच्चो के द्वारा नृत्य किया जायेगा एवम महिलाओं के द्वारा डांस , रेम्प वॉक , गेम्स विभिन्न प्रकार की प्रतिभा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमे विजेता को विभिन्न प्रकार के उपहार दिए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड एंकर श्रेय के द्वारा किया जाएगा।
इसी कार्यक्रम की बैठक में कार्यक्रम सम्बंधित जिम्मेदारी दी गयी ताकि कार्यक्रम का अच्छा प्रदर्शन हो बैठक के दौरान संस्था अध्यक्ष रेखा वर्मा , संस्था सचिव राजीव भारद्वाज बगरू , कोषाध्यक्ष जयदीप सोनी , वीना बोहरा , दिव्यदर्शन वर्मा , पंकज शर्मा , राघव सोनी , पंकज सोनी , सरोज वर्मा , सीमा वर्मा , सीमा पाठक , रेखा सोनी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!