एक पहल सेवा की ओर सामाजिक संस्था द्वारा वृक्षारोपण के द्वितीय चरण में मदार में सार्वजनिक पार्क में 100 पौधो का रोपण किया गया इसमें नीम गुलमोहर अमरूद कनेर जामुन के पौधे लगाए गए। इस नेक कार्य मे मदार कॉलोनी वालो का बहुत ही सहयोग रहा। सभी महिलाओं बड़े बुजुर्गों बच्चों ने रुचि लेकर पौधरोपण किया। और सभी ने ये संकल्प भी लिया कि इन पौधों को 3 साल तक रख रखाव करेंगे। इस अवसर पर संस्था के संथापक श्री शैलेश गर्ग श्री अनिल खंडेलवाल अध्यक्ष श्रीमती नीरू गर्ग ट्रेजरार भाई जोन होवार्ड मेंबर और ईशान मिश्रा जी ने पौधे उपलब्ध करवाये। मदार सोसायटी के श्री हरीश खंडेलवाल शशिकांत शर्मा रिंकी खंडेलवाल जयोति भाल राजेश गुप्ता सुरेश चंद तारा चंद मनोज जैन कांता मोनिका रानू उमा कविताजी शमा शर्मा और जयवीर थे।
