अजमेर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता किरण रावत को जी वीमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 11 अगस्त को जयपुर के होटल मेरियट में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश की 18 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, जी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथियों का कहना रहा कि समाज में महिलाओं को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
