स्वर्गीय अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित

अजमेर 27 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज देश के पूर्व वित्त मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज नेता स्वर्गीय अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जहां शहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय जेटली के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि संसद में उनके तर्कों को सुनने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनो ही उत्सुकता से प्रतीक्षा करते थे।
अनेक अवसरों पर उन्होंने सरकार को घेरने के मौकों को विफल किया स्वर्गीय जेटली एक बहुत संवेदनशील व्यक्तित्व थे वह अपने सहयोगी एवं निजी स्टाफ को सदैव परिवार का सदस्य मानते थे और उनका पूरा ध्यान रखते थे स्वर्गीय जेटली के निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई होना बहुत कठिन है।
विधायक अनिता भदेल ने उन्हें एक समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि जेटली संसद में अपनी बात से सबको अचंभित कर देते थे हर विषय पर गहरा अध्ययन करना उनकी विशेषता थी। महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय जेटली न सिर्फ एक कार्यकर्ता थे वरन वे एक जाने-माने अधिवक्ता भी थे उनकी गिनती देश के चंद वकीलों में होती थी वह चाहते तो वकालत से ही ख्याति प्राप्त कर सकते थे परंतु राष्ट्रीय सेवा और समाज सेवा की भावना उनमें बाल्यकाल से ही कूट-कूट के भरी थी इसके चलते वे राजनीति में आए।
पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा ने उनके व्यक्तित्व के बारे में पूरी जानकारी देते हुए अनेक उदाहरण साझा किए और कहा कि स्वर्गीय जेटली के दृढ़ विचारों की भावना से हमें भी सीख मिलती है।
इस अवसर पर शहर महामंत्री डॉ प्रियशील हाड़ा ने स्वर्गीय जेटली की राजनीति यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला महामंत्री रमेश सोनी ने उन्हें सच्चा कार्यकर्ता एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी थे श्रद्धांजलि सभा का संचालन महामंत्री आनंद सिंह राजावत ने किया युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा में घीसूलाल गढ़वाल ,डॉक्टर दीपक भाकर, डॉ अरविंद शर्मा ,तुलसी सोनी, मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा ,बलराज कच्छावा ,मुकेश खींची ,महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा गोस्वामी, अशोक राठी, संजीव नागर ,पूर्व पार्षद सुरेश गोयल ,पार्षद राजेंद्र राठौड़, चंद्रेश सांखला ,जेके शर्मा ,राजेश घाटे, राकेश डीडवानिया, हेमंत सुनारीवाल ,रमेश चंद्र शर्मा, रमेश मेघवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रचार मंत्री
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!