श्रीमती साधना उपाध्याय को मिला लोकविद् सम्मान

निमाड़ की गणगौर का देश भर में प्रदर्शन कर निमाड़ की गणगौर का लोकव्यापी करण करने व गणगौर नृत्या विधा से हजारों बालक /बालिकाओं को जोड़ने व समय – समय पर सांस्कृतिक कार्यो में भारत शासन के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज को अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए केन्द्र द्वारा शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर 2019को खण्डवा की गणगौर कलाकार को प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी
व श्री इंद्रजीत ग्रोवर . निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केन्द्र प्रयाग राज ने लोकविद् सम्मान शाल .श्री फल तथा आकर्षक सम्मान पट एवं दस हजार सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया।सम्मान पट की पेंटिंग स्वयं श्री इंद्रजीत ग्रोवर .निदेशक . उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र. प्रयाग राज ने अपनी सिद्धहस्त कलम से जीवंत की है । जो हर दिल पसंद है । इसमें प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही गांधी जी का चश्मा भी है जो लोक कला के भित्तिचित्रों जिरोती जैसी भी लगती है ।

हेमंत उपाध्याय 7999749125

error: Content is protected !!