नवग्रह आश्रम में हार्टफुलनेस शिविर 14 शनिवार को

शाहपुरा-भीलवाड़ा / स्वस्थ मन और शरीर के लिए के लिए हार्टफुलनेस द्वारा तनाव मुक्ति व सहज मार्ग ध्यान के सिद्वांत को लेकर भीलवाड़ा जिले के मोतीबोर का खेड़ा तहसील आसींद में स्थित श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान परिसर में 14 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे हार्टफुलनेस ग्रुप मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन रखा गया है।
आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था की भीलवाड़ा इकाई के तत्वावधान में 14 सितंबर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे आश्रम परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनुसंधान, शिक्षा साधना और प्रशिक्षण केंद्र, (मैसूर विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त) बंगलौर के निदेशक प्रो. मोहनदास हेगड़े हार्टफुलनेस से तनावमुक्ति एव स्वस्थ मन और शरीर के बारे में विस्तार से संबोधित करेगें। आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी ने बताया कि हार्टफुलनेस के इस शिविर के माध्यम से शनिवार को आश्रम पहुंचने वाले प्रातकालीन सत्र के सभी मरीज, उनके सहयोगी व परिजन लाभान्वित होगें।

error: Content is protected !!