फ़िरोज़ खान
सीसवाली 13 सितंबर । कस्बे में महिला बाल विकास व गायत्री परिवार के समन्वय से गायत्री शक्तिपीठ पर पोषण माह मनाया गया । इस दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण जाँचे, सम्पूर्ण टीकाकरण, खान पान, आयरन कैल्सियम की गोली, प्रसव पूर्व तैयारी प्रसव के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर माँ का दूध पिलाना आवश्यक है । इन विषयों को लेकर चर्चा की गई व पोषण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही पौस्टिक आहार खाने पर जोर दिया गया । बच्चे के जन्म से लेकर 1000 दिवस तक बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास सबसे ज्यादा होता है । इसलिए इस अवस्था के दौरान बच्चे का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है । इसके लिए बच्चे को सही पोस्टिक आहार दें घर पर बना हुआ आहार दें ताकि बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके । साथ ही किशोरावस्था में किशोरियों में खून की कमी के कारण व निवारण के बारे में बताया और व हाथ धोने का सही तरीका बताया गया व इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की महिला सुपरवाइजर संगीता व पिरामल फाऊंडेशन से गोपाल सिंह, रुवीका, सुमित गायत्री परिवार से राधा नेनीवाल, ज्योति नागर, आशा सहयोगनी, कार्यकर्ता व सभी लाभार्थी व समस्त बच्चे उपस्थित थे।
