तेज बारिश से प्रतापपुरा मे मुख्य बाजार मे दिनभर बहा बरसाती पानी

सूरजपुरा (शंकर खारोल)13सितम्बर
कस्बे क्षेत्र मे रात्रि को तेज बारिश हुई इससे चारो ओर पानी-पानी हो गया। खेत खलिहान पानी से लबालब हुए तो तालाब एनीकट से ओवरफ्लो होकर पानी बहने का दौर जारी है। बारिश से प्रतापपुरा ग्राम का मुख्य बाजार ने तलैया का रूप ले लिया। देवनारायण मंदिर से शाकम्भरी मन्दिर की ओर मुख्य बाजार मे दिनभर बरसाती पानी बहा। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा महानरेगा योजना के अन्तर्गत प्रतापपुरा से ताजपुरा जाने वाले मार्ग पर ग्रेवल सडक निर्माण का निर्माण हुआ।उक्त मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नही होने से खेतो का पानी गाव की और बहने लगा। इससे तेज बारिश होने पर दो-तीन दिनो तक बरसाती बहता है। लगातार पानी बहने से निर्धन परिवारो को कच्चे मकान ढहने की आशंका बनी रहती है। इससें ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड रही। इसके बावजूद ग्राम पंचायत प्रशासन ने सुध नही ली। इससे ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से बरसाती पानी की निकासी की समुचित करने की मांग उठाई।
खेतो की फसल चौपट:- खेतो मे इन दिनो तिल की फसल पक चुकी है। तिल की फसल की कटाई मे काश्तकार जुटे हुए है। रात्रि को हवा के साथ हुई बारिश से तिल की कटी फसल जमीन पर गिरने से खराब हुई। मूंग उडद की फसले खराब होने से काली पड चुकी है। प्रतापपुरा सूरजपुरा मे किसानों ने करीब डेढ सौ बीघा खीरा ककडी की फसले गलकर नष्ट होने लगी है। इससे किसानों की चिंता बढ चुकी है।

error: Content is protected !!