सबसे ठंडे क्षेत्र में चीन ने चलाई चार हाई स्पीड ट्रेनें

बीजिंग। सबसे कम तापमान वाले क्षेत्रों में एक साथ चार हाई स्पीड ट्रेनें चलाकर चीन ने शनिवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। शून्य से 40 डिग्री कम तापमान वाले इलाकों में 350 किलोमीटर की रफ्तार वाली इन ट्रेनों की शुरुआत करीब दो माह चले परीक्षणों के बाद हुई है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जी अक्षर से शुरू होने वाली चार ट्रेनें हेलांगजिन प्रांत की राजधानी हारबिन, जिलिन की राजधानी चांगचुन लियाओनिंग की राजधानी शेनयांग और लियाओनिंग के बंदरगाह शहर डालियां से 921 किलोमीटर के सफर पर रवाना हुई।

रेल मंत्रालय के मंत्री लू चुंगफुंग ने बताया, हारबिन से डालियान के बीच चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन चलने से ‘फोर वर्टिकल एंड फोर हॉरिजेंटल हाई स्पीड रेल नेटवर्क’ के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

error: Content is protected !!