सेन समाज की बेटी हंसिका कमोयां का जोरदार स्वागत

अजमेर* /अजमेर सेन समाज ग्रामीण संगठन द्वारा नन्हे सपने दृष्टि सेवा समिति एक 11 वर्षीय छात्रा सुश्री हंसिका कमोयां स्केटिंग करते हुए अजमेर पहुंचने पर आदर्श नगर डीएवी शताब्दी स्कूल के सामने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया | सेन ने बताया है कि हंसिका कमोया एक अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समाज में व्याप्त लिंगभेद को खत्म करने हेतु जन जागरूकता के मिशन पर है इस अभियान में उदयपुर से दिल्ली स्केटिंग यात्रा के द्वारा चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा अजमेर जयपुर अलवर होते हुए 723 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली में 20 अक्टूबर को आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेगी | सेंट्रल एकेडमी समूह अपने अभियान के शैक्षणिक पार्टनर है | इस अभियान के अंतर्गत श्री हंसिका कमाया समाज सेवी संस्था सृष्टि सेवा समिति उदयपुर जनसहयोग से धनराशि जुटाकर आदिवासी क्षेत्र कि वंचित एवं गरीब परिवारों कि बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च की जाएगी | इस यात्रा के अजमेर पहुंचने पर आदर्श नगर डीएवी शताब्दी स्कूल के सामने सेन समाज ग्रामीण संगठन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर समाज के राम अवतार सेन मनीष सेन मनोज सेन मदन सेन नूतन सेन प्रकाश सेन अतुल सेन कुणाल सेन राहुल सेन रवि सेन अनिल सेन इत्यादि सेन समाज के लोग मौजूद थे |

error: Content is protected !!