अजमेर, 13 अक्टूबर। अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी आज सोमवार को अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में गांधी संकल्प पद यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा समन्वयक विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ति के अवसर पर बापू के सिद्धान्तों व उनके बताए पथ पर चलने का संदेश लेकर 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य प्रत्येक भाजपा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किमी. पद यात्रा कर रहे है।
देवनानी ने बताया कि सासंद भागीरथ चैधरी आज अपराह्न 2.30 बजे स्टेशन रोड़ पर क्लाक टाॅवर के पास स्थित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलन कर पद यात्रा प्रारम्भ करेंगे। पदयात्रा शहीद स्मारक से प्रारम्भ होकर पड़ाव सब्जी मण्डी, लालकोठी होते हुए केसरगंज सब्जीमण्डी पहुंचेगी। केसरगंज से डिग्गी चैक होते हुए पदयात्रा मेजेस्टिक, कवण्डसपुरा, मदारगेट होते हुए नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी, कड़क्का चैक होते हुए नया बाजार पहंुचेगी। यहा से आगरागेट, महावीर सर्किल होते हुए पदयात्रा बजरंग गढ चैराहा स्थित विजय स्मारक पहुंचेगी जहां पर पदयात्रा का समापन होगा।
पद यात्रा के दोरान क्षेत्र में दुकानदारों व क्षेत्रवासियों से प्लास्टिक मुक्त भारत एवं स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के साथ ही बापू के सिद्धान्तों व उनके द्वारा बताए पथ पर चलने की अपील की जाएगी साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। यात्रा में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, शहर जिला व मण्डल के पदाधिकारी, मोर्चो के पदाधिकारी सहित समस्त अन्य पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता साथ रहेंगे।