विकलांगता दिवस पर स्पेशल स्पोर्ट्स डे मनाया

अजमेर। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर स्पेशल स्पोर्ट्स डे का आयोजन स्टीफन चौराहा स्थित शुभदा संस्था द्वारा संचालित शुभदा स्पेशल स्कूल में किया गया। विमंदित बच्चों के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स में 58 बच्चों ने हिस्सा लिया। मानसिक विमंदित बच्चों के लिए बैलेन्स बेस गेम जैसे नीबू रेस, गुब्बारा रेस, कलर कोन्सेप्ट गेम रखे गये। बोलने में असमर्थ बच्चों के लिए मोमबत्ती जलाकर बुझाने का गेम रखा गया। विमंदित बच्चों के विकास के लिए जलेबी रेस थ्रो बॉल, 100 मिटर रिले, म्यूजिकल चेयर जैसे गेम कराये गये। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव दीपक शर्मा, सदस्य एस सी चान्दना, लॉयन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष वाई एस झाला के साथ शहर के कई गणमान्य अतिथियों ने बच्चों का उत्सावर्धन किया।
error: Content is protected !!