नेहरू युवा केन्द्र पंजाब का आदान-प्रदान दल अजमेर आयेगा

अजमेर। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर को भटिण्डा पंजाब के नेहरू युवा केन्द्र के 10 युवा मंडलों का दल अजमेर आयेगा । यह दल अजमेर एवं श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम बूबानी में आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन करेगा । एतिहासिक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर 10 दिसंबर को भटिण्डा लौटेगा ।

error: Content is protected !!