अजमेर, 26 नवम्बर। मिशन इन्द्रधनुष अभियान के माध्यम से नियमित टीकाकरण का सुदृढीकरण करते हुए पूर्ण टीकाकरण का 90 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जाने का उद्देश्य से पहले टीकाकरण चरण की शुरूआत 02 दिसम्बर 2019 से होगी।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. सम्पत जोधा ने बताया कि बीमारियों से बचाव के उद्ेश्य को लेकर सरकार द्वारा प्रस्तावित सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान (आईएमआई 2.0) के तहत टीकाकरण का कार्य 2 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा। अभियान (आईएमआई 2.0) में नियमित टीकाकरण से छुटे लेफ्ट ऑउट, ड्रोप ऑउट व टीकाकरण का प्रतिरोध करने वाले परिवारो के लिये प्रस्तावित अभियान के तहत दूर-दराज के गॉव/ढाणियो जहां टीको की पहुच नही हो पाई वहां चिकित्सा विभाग की टीमे पहुँच कर टीका लगायेगे। इसके लिये हैड काउन्ट सर्वे के तहत टीकाकरण से वंचित 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य तय कर वास्तविक लक्ष्यों की डाटा एण्ट्री मिशन इन्द्रधनुष के पोर्टल पर दर्ज की जायेगी।
मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी ने अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों सहित सभी आठो ब्लॉक क्षेत्रों मे 315 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 2343 बच्चों को तथा 546 गर्भवती माताओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभागीय टीमों के अलावा मोबाईल टीमों का भी गठन किया जायेगा ताकि जिलें में एक भी टीकाकरण का पात्रताधारी निर्धारित टीको से वंचित नहीं रह सके। उन्होंने बताया कि मिशन का पहला चरण 02 दिसम्बर 2019, दूसरा चरण 06 जनवरी 2020, तीसरा चरण 03 फरवरी 2020 तथा अंतिम और चौथा चरण 02 मार्च 2020 को आयोजित किया जायेगा।