नौ सेना दिवस पर शहीदों को श्रद्धा सुमन

अजमेर। भारतीय नौ सेना दिवस पर मंगलवार को टू राज नेवल एनसीसी यूनिट की और से देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम का आयोजन बजरंग गढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर किया गया। सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की नौ सेना ने अपना योगदान दिया। इस दौरान नौ सेना के कई जवान शहीद भी हुए थे। उसी शहादत को नमन करने के लिए 4 दिसम्बर को नौ सेना दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को 2 राज नेवल एनसीसी यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन संजीव कपूर के नेतृत्व में विजय स्मारक पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सेना की परम्परा के अनुरूप स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किये गए। इस अवसर पर सभी ने एक मिनट का मौन रख कर शहीदों की शहादत को नमन किया।
error: Content is protected !!