अजमेर। किसान कांग्रेस की मांग है कि सरकार देश के किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य घोषित करे और वो भी किसान आयोग की सिफारिशों के आधार पर। यह मांग मंगलवार को अजमेर आये किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला ने दोहराते हुए दावा किया कि सरकार उनकी इस मांग पर जल्द ही निर्णय करेगी। सुरजेवाला के अनुसार राष्ट्रीय किसान आयोग इस बात की सिफारिश कर चुका है कि किसानों को फसल की लागत और उसके मुनाफे को जोड़ कर समर्थन मूल्य दिया जाए। सुरजेवाला मंगलवार ने अजमेर में पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल के आवास पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं से उनसे मुलकात की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।