पटपडी में मोटर खराब लोग पानी के लिए परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 7 दिसम्बर । बादीपुरा ग्राम पंचायत के गांव पटपडी में सहरिया बस्ती में लगी टयूबवेल की मोटर खराब 6 माह से खराब पड़ी हुई है । इस गांव में करीब 40-50 सहरिया परिवार निवास करते है । बस्ती के लोग गांव में लगी दूसरी टयूबवेल पर जाकर पानी लाते है । रामकली बाई व केदार बाई ने बताया कि इस टयूबवेल की मोटर व फंखा तथा पाइप लाइन खराब पड़ी हुई है । इस कारण दूसरे मोहल्ले में जाकर पीने का पानी लाते है । उन्होंने बताया कि गांव में दो टयूबवेल लगी हुई है । मगर एक ही चालू है । इस बस्ती के पास मा बाड़ी व विद्यालय चल रहे है मगर मोटर खराब होने के कारण बच्चे घरो से प्लास्टिक की बोतले भरकर पानी लाते है । गांव वालों ने ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करा दिया मगर अभी तक ही इस मोटर को ठीक नही करवाया गया है । उन्होंने बताया कि जब बिजली आती है तभी पानी मिलता है । इस कारण महिलाओं को घँटे तक इंतजार करना पड़ता है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता कल्ली बाई व शकुंतला बाई ने बताया कि पूर्व में भी खराब पड़ी मोटर को ठीक करवाने के लिए ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया था । उन्होंने पंचयात समिति विकास अधिकारी से मोटर को ठीक करवाकर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!