सर्दी से बचाव हेतु 80 कम्बल का किया वितरण

आज दिनांक 22 दिसम्बर 2019 – सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान व वार्ड 34 पार्षद चंचल बैरवाल के द्वारा गरीब, असहाय विकलांग, विधवा व अंध बच्चो को सर्दी से बचाव हेतु 80 कम्बलों का वितरण किया गया।
यह जानकारी देते हुए निर्मल कुमार बैरवाल ने बताया कि सेवा कार्य की कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए सर्दी के प्रकोप को देखते हुए आज वार्ड 34 में गरीब असहाय, विकलांग, विधवा व अंध बच्चो को सर्दी से बचाव हेतु नये 80 कम्बलो का वितरण किया गया।
इस दौरान विषिष्ठ अतिथि चंचल बैरवाल वार्ड 34 पार्षद व अखिल भारतीय कोली समाज के शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बैरवाल, गुप्ता जी, भगवानदास असमालिया, नवीन बैरवाल, यष वर्मा, उमेष कुमार, उमेष बुन्देला, सागर असमालिया आदि ने कम्बल वितरण में अपना सहयोग किया।

निर्मल कुमार बैरवाल
मो. 9829620910

error: Content is protected !!