धूम-धाम से मनाई संस्थापक श्री सागरमल कौषिक की जन्म जयन्ति
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा विषेष षिक्षा में डिप्लोमा एवं बी.एड कोर्स के लिए संचालित सागर कॉलेज का चतुर्थ पूर्व छात्र समागम धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि पूर्व छात्र समागम (एल्मुनि मीट) के अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था के संस्थापक श्री सागरमल कौषिक की 87 वीं जन्म जयन्ति भी धूम-धाम से मनाई गई। उप निदेषक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि विषेष षिक्षा में प्रषिक्षणार्थियों के लिए अजमेर जिले का एक मात्र कॉलेज है सागर कॉलेज और सम्पूर्ण राजस्थान में यह पहला कॉलेज है जहॉ विषेष षिक्षा के प्रषिक्षणार्थियों का समागम होता है। कार्यक्रम में 200 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सिटी स्क्वायर मॉल अजमेर के श्री कृष्ण गोपाल बारूपाल ने मुख्य अतिथि, श्रीमती गीता देवी कौषिक ने अध्यक्ष एवं श्रीमती संगीता सामन्त, श्रीमती मंजूषा सिंह, श्री रामस्वरूप, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती आषा बारूपाल, श्री दिनेष कौषिक, श्री प्रमोद कौषिक, श्री के.बी. रथ, श्री जगदीष जाधव, श्री संदीप जयमन आदि ने विषिष्ट अतिथि के रूप में षिरकत की। सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने सभी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। श्रीमती गीता देवी के द्वारा संस्थापक श्री सागरमल कौषिक का मूर्ति अनावरण एवं सागर स्नेह वाटिका का उद्घाटन किया।
पूर्व छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए अध्ययन के समय की यादों को ताजा किया गया एवं नृत्य, गीत आदि प्रस्तुतियों पर झूमे। सागर कॉलेज के द्वारा पुष्पेन्द्र मुखिया को विषेष षिक्षा में कार्य करने के लिए सागर रत्न अवार्ड दिया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रमोद कौषिक, संध्या कौषिक, शोभा शर्मा, सरला शर्मा, मधु मिश्रा, सुभाष मिश्रा, गरिमा जयमन, नेमीचन्द वैष्णव, तरूण शर्मा, अनुराग सक्सेना, भगवान सहाय शर्मा, रणसिंह चीता, पदमा चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान सत्तार मोहम्मद, धर्मीचन्द वैष्णव, भंवर सिंह गौड़, करूणा शर्मा, पूरणमल, विनय, सुनिल दत्त आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया।