भारत विकास परिषद अजमेरु द्वारा बच्चों व विकलांग लोगो को स्वेटर व कम्बल वितरण

भारत विकास परिषद अजमेरु द्वारा नव वर्ष आज अजमेर के निकटवर्ती ग्राम डूमाडा व तबिजी मे बच्चों व विकलांग लोगो को स्वेटर व कम्बल वितरण कर मनाया गया। शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि नये साल के प्रथम दिवस पर शाखा द्वारा विधार्थी सहयोग सेवा प्रकल्प के तहत शाखा सदस्यों द्वारा दोनो ग्राम के बच्चों ,विकलांग व महिलाओं को दौ सौ स्वेटर व सौ कम्बल का वितरण किया गया शाखा अध्यक्ष हरिश पालीवाल ने बताया कि शाखा द्वारा आगमी दिनो मे भी यह कार्यक्रम अन्य विभिन्न गांवों मे भी किया जायेगा । कार्यक्रम मे सुनिल कुमार गोयल, सुशील कुमार गोयल, हनुमान गर्ग, धीरज गोयल, अनुपम गोयल, विनय गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!