बच्चों की मौतों पर भाजपा कर रही है गंदी राजनीति -युवा कांग्रेस

अजमेर । युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा ने आरोप लगाया कि कोटा में बच्चों की मौतों पर भारतीय जनता पार्टी गंदी राजनीति एवं सियासत कर रही हैं।
कच्छावा ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में राजस्थान में बच्चों की सर्वाधिक मौतें हुई है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष कच्छावा ने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का भाजपा के द्वारा आज पुतला फूंकने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने गिरेबान में झांके,उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के गृह जिले में ऑक्सीजन की कमी से सौ से अधिक बच्चों की मौतें हुई है ।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सी ए ए एवं एनआरसी लागू नहीं करने के कारण भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक द्वेषता के कारण गंदी सियासत कर रही है जोकि उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भारत में प्रथम स्थान पर है एवं निशुल्क दवा वितरण एवं जांच के लिए विश्व में नए आयाम स्थापित किए हैं।

error: Content is protected !!