सीसवाली सीनियर विद्यालय में बाल सभा

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 4 जनवरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बालसभा एव अभिभावक अध्यापक मिटिंग का आयोजन किया गया । विद्यालय के शारिरिक शिक्षक महेश दाधीच ने बताया कि बाल सभा कार्यकम के मुख्य अतिथि व्याख्याता हुकमचन्द यादव थे । सभाध्यक्ष प्रधानाचार्य अशोक कुमार, विद्यालय प्रथम सहायक कन्हैया लाल मालव, विघालय सचिव श्याम स्वरूप शर्मा व्याख्याता उपस्थित थे । बालसभा में बालको ने बड़ चड़ कर भाग लिया ।

error: Content is protected !!