लाड़ो के घरों को मिली एक नई पहचान

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के द्वारा पीसांगन ब्लॉक में संस्था के युवा साथी क्लब का निर्माण कर सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह,कन्या भुन हत्या के खिलाफ व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
युवा साथी क्लब के द्वारा बालिका को नई पहचान दिलाने के लिए कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसके अंतर्गत गाँव मजितिया,नुरियावास,ल्यालीखेडा में नव जन्मी बालिकाओ का उसके घर के बाहर नाम लिख कर उस घर को उसके नाम से पहचान दिलाने का कार्य संस्था के युवा साथ क्लब के द्वारा किया जा रहा है इसके साथ साथ बच्ची की माँ को माला पहना कर उसकी माँ को सम्मानित व बच्ची के नाम का एक फलदार पेड़ उनके घर पर रोप उसको भी उस बच्ची की तरह पालने का प्रण दिलवाया जा रहा है इस कार्यक्रम में अभी तक 25 घरों की बेटियों को शामिल किया जा चूका है जो अभी जन्मी है
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार संस्था के युवा साथी क्लब कीपहल एक समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आयेगा जिससे आने वाले समय में बालिकाओं को मान सम्मान तो बढेगा ही साथ बालिकाओ को लेकर सोच भी परिवर्तित होगी इस परिवर्तन के लिए युवा साथी क्लब समय समय पर अपना योगदान दे रहा है
कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक व कार्यकर्ता पीताम्बर का योगदान सरहनीय रहा है।

डॉ.एस.एन. शर्मा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!