राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर महानगर की दीनदयाल नगर का पथ संचलन कल दो स्थानों से आरंभ होगा जिसमें पहला प्रेम नगर मंडल प्रातः 9:15 पर प्रेम नगर संग स्थान से तथा बालाजी मंडल का प्रा त 9:15 पर बालाजी सघ स्थान से प्रारंभ होकर विभिन्न बस्तियों में से गुजर कर प्रातः 11:00 बजे सिने वर्ल्ड चौराहे पर दिधारा शक्ति संयोजन का कार्यक्रम होगा
इसमें संघ के स्वयंसेवक गुणवत्तापूर्ण पथ संचलन करेंगे
प्रेम नगर मंडल में संचलन मामा की दुकान, तेलियों की बगीची, फिल्टर प्लांट, संत कंवर राम कॉलोनी , रामनगर विद्यालय होते हुए सिनेवर्ल्ड चौराया पहुंचेगा इसी प्रकार बालाजी मंडल का संचलन बैरवा बस्ती, वृद्ध आश्रम, सम्राट स्कूल, आजाद नगर, बंजारा बस्ती आदि होता हुआ प्रार्थी 11:00 बजे सिने वर्ल्ड चौराहा पहुंचेगा जहां दोनों संचलन का अद्भुत समागम होगा