गोल्डन गर्ल हिमा दास के नाम से बनाया स्टेडियम

बीकानेर । जिस प्रकार ड्रीम गर्ल शब्द का प्रयोग होते ही सिने तारिका हेमा मालिनी का नाम आता है ठीक उसी तरह से गोल्डन गर्ल का नाम एथलीट हिमा दास के साथ उनकी मेहनत और लगन के वजह से जुड़ गया है हिमा दास जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 19 दिन में अलग अलग अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक लाकर भारत का नाम रोशन किया है साधारण परिवार में जन्मी पली हिमा दास की एथलीट्स मैं शानदार भूमिका रही है, तीसरी बटालियन आर ए सी के प्रांगण में वहां के कमांडेंट सहदेव सिंह और जवानों के मेहनत इस कदर रंग लाई कि वहां 400 मीटर के अंदर के घेरा और 440 मीटर के बाहर का घेरा का एक विशाल स्टेडियम का मैदान बन कर तैयार हो गया मैदान के बीचो बीच एक क्रिकेट मैच खेलने के लिए पिच बनाई गई है वहीं बच्चों को झूला झूलने के लिए व व्यायाम के उपकरण लगाए गए …स्टेडियम के चारों तरफ सिर्फ हरियाली ही हरियाली नजर आती है वहां पर सोलर लाइट लगाकर बिजली का बचत के लिए जन उपयोगी संदेश भी दिया गया है स्टेडियम में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग सुलभ शौचालय बनाए गए हैं तीसरी बटालियन के कमांडेंट सहदेव सिंह जी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में बहुत ही शानदार स्टेडियम बनाने में राजेंद्र सिंह सरदार व अन्य सभी जवानों का बहुत योगदान रहा है कमांडेंट साहब ने बताया कि यह स्टेडियम सरकारी 0% बजट पर बनाया गया है इसमें सिर्फ जवानों की मेहनत और उनके श्रम के द्वारा आर्थिक सहयोग से इस भव्य खेल के मैदान को तैयार किया है जिसे बीकानेर के किसी भी संस्था द्वारा कोई खेल आयोजन किया जाता है उसके लिए उपलब्ध कराया जाएगा आज वहां राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम द्वारा एक क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए सहदेव सिंह जी ने बताया कि खेल के साथ-साथ जवानों के परिवार के सदस्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें इसलिए इस खेल मैदान का निर्माण करवाया गया है आरएसी प्रांगण में होने की वजह से शाम के समय जवानों के परिवार की महिलाएं बच्चे यहां अपना नियमित व्यायाम कर अपने आप को तंदुरुस्त और सुरक्षित महसूस करते हैं इस स्टेडियम का फायदा आसपास की कॉलोनी पुलिस क्वार्टर कि परिवारजन भी उठा रहे हैं कमांडेड सहदेव सिंह यह स्टेडियम गोल्डन गर्ल हिमा दास एथलीट्स के नाम किया गया है और इसी स्टेडियम में अपनी कड़ी मेहनत करने वाले जवान राजेंद्र सिंह सरदार को स्टेडियम का इंचार्ज बनाया है।

error: Content is protected !!