गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया

डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर में दो स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्मेंट कॉलेज के पास झाड़ू बनाने वालों की बस्ती में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात परबतपुरा स्थित सेठी कॉलोनी में ढोल वालों की बस्ती में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों द्वारा नृत्य की परस्तुति दी गयी। इसके बाद नरेंद्र जी रावत द्वारा सामूहिक गीत भी करवाया गया। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। संस्था के अजमेर शहर प्रभारी विकास ऊबना ने बताया की संस्था पिछले कुछ सालों से इन बस्तियों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कर रही है जिससे इन बस्तीवासियों में भी समाज की मुख्या धारा में होने की भावना विकसित की जा सके। कार्यक्रम में नरेंद्र जी रावत, सौरभ वशिष्ठ, नरेंद्र जी राठौर, विकास ऊबना , ज्योति जी , अनुपम मिश्रा, हिमांशु गौड़, दीपांशु शुभम, लवीना, बीरम सिंह जी, रेखा, डिंकी, कविता, ललित खत्री, निकेत, गुंजन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!