बसंत पंचमी का कार्यक्रम सेंट विल्फ्रेड कॉलेज, गेगल में आयोजित किया गया

सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसाइटी एवं छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी का कार्यक्रम सेंट विल्फ्रेड कॉलेज, गेगल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर धुप दीप कर पूजा अर्चना की गयी. सभी सटाफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए। कार्यक्रम में सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के कोऑर्डीनेटर श्री विकास कुमार शर्मा, विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल श्री ओ पी गुप्ता, विल्फ्रेड आर्किटेक्चर कॉलेज के डायरेक्टर श्री अमरेंद्र कुमार मिश्रा, एग्जामिनेशन कंट्रोलर श्री अभिनव कश्यप , विल्फ्रेड आईटीआई के प्रिंसिपल श्री दीपक प्रजापत, छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी से राजस्थान के असिस्टेंट मैनेजर रामनारायण सिंह और ललित खत्री सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित सभी लेक्चरर्स और स्टाफ मेंबर मौजूद थे। सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के प्रेसिडेंट डॉ. केशव भडाया ने बसंत पंचमी की सभी को बधाई दी।

error: Content is protected !!