शहीद दिवस पर शहीदो की स्मृति में मौन रखने के निर्देश

अजमेर, 29 जनवरी। शहीद दिवस 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में समस्त विभागों में दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त, एडीए सचिव एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हीरालाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता की प्रतिमा को पुष्पार्पण, रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 11 बजे ईमली के पेड के नीचे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया जाएगा।

बाल वाहिनी योजना के संबंध में बैठक 6 को
अजमेर, 29 जनवरी। बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन के संबंध में गठित स्थायी समिति की बैठक आगामी 6 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा ने यह जानकारी दी।

सर्वाेदय दिवस पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
अजमेर, 29 जनवरी। निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत सर्वाेदय दिवस 30 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत सर्वाेदय दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इसमें विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अपनी भागीदारी निभाई जाएगी। इसके लिए इस दिन प्रातः 9 बजे से संकल्प पत्र भरवाकर निकटवर्ती ब्लड बैंक को रक्तदान किया जाएगा। जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित ब्लड बैंकों को इसके लिए अधिकृत किया गया है। जवाहर लाल नहेरू चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, राजकीय चिकित्सालय केकड़ी, मित्तल हॉस्पीटल, त्रिवेणी ब्लड बैंक पंचशील एवं क्षेत्रपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें 50 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान अपनी स्वैच्छिक भागीदारी निभा रहे हैं। इसके साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट के द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा। हाडी रानी बटालियन, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशगनढ, जेल ट्रेनिंग सेंटर, पुलिस लाईन तथा सीआरपीएफ जीसी-1 एवं 2 के द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा।

अन्य पिछड़ा वर्ग के स्व रोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित
अजमेर, 29 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक युवतियों को स्व रोजगार के लिए ऋण प्रदान करने के लिए निगम मुख्यालय जयपुर द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत रियायती ब्याज दर पर 15 फरवरी तक ़ण आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
निगम के परियोजना प्रबंधक रूचि मोर्य ने बताया कि इस योजना में संबंधित वर्ग का व्यक्ति की उपरी आयु सीमा 18 से 60 वर्ष तक आवेदन कर सकता है तथा उक्त वर्ग का युवक/ युवती बीपीएल परिवार एवं शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम आय सीमा तीन लाख रूपए वाले आवेदन कर सकते है। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अन्तर्गत एक लाख रूपए तक की परियोजनाओं में अधिक से अधिक संख्या में ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन ई मित्र के माध्यम से भरे जाएंगे। प्रार्थी को स्वयं की एसएसओ आई डी से ऋण आवेदन पत्र भरना होगा।

error: Content is protected !!